Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

ओएनजीसी इंडियन गैस एक्सचेंज पर घरेलू गैस का व्यापार करने वाली भारत की पहली खोज एवं उत्पादन कंपनी बन गई है

147
Tour And Travels

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) इंडियन गैस एक्सचेंज पर घरेलू गैस का व्यापार करने वाली भारत की पहली खोज एवं उत्पादन (एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन) (आईएंडपी) कंपनी बन गई है। पहला ऑनलाइन व्यापार 23 मई, 2022 को ओएनजीसी के निदेशक (ऑनशोर) प्रभारी विपणन श्री अनुराग शर्मा द्वारा भारत के पहले स्वचालित राष्ट्रीय स्तर के गैस एक्सचेंज, आईजीएक्स पर किया गया। ओएनजीसी कृष्णा गोदावरी 98/2 ब्लॉक से गैस का व्यापार किया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/01719E.jpg

ओएनजीसी निदेशक (ऑनशोर) प्रभारी विपणन श्री अनुराग शर्मा आईजीएक्स पर पहली गैस ट्रेडिंग करते हुए

2000-21 में गैस मूल्य निर्धारण इको-सिस्टम में विनियंत्रण के बाद, ओएनजीसी ने लाभ उठाने के लिए खुद को तैयार किया है। ओएनजीसी द्वारा गैस एक्सचेंज के माध्यम से बेची जाने वाली मात्रा को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा।