Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

एनएचपीसी ने ‘स्वच्छता पखवाड़ा 2022’ मनाया

221
Tour And Travels

पखवाड़े के दौरान कई गतिविधियों का आयोजन

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001UPOI.jpg

भारत की प्रमुख पनबिजली कंपनी एनएचपीसी ने भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप अपने कार्पोरेट कार्यालय, अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों, देश भर के परियोजना और बिजली घरों में ‘स्वच्छता पखवाड़ा 2022’ मनाया। इस अवसर पर एनएचपीसी के सीएमडी श्री एके सिंह, निदेशक (तकनीकी) श्री वाईके चौबे, निदेशक (वित्त) श्री आरपी गोयल, निदेशक (परियोजना) श्री बिस्वजित बासु, एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालयों, परियोजना एवं बिजली घरों के प्रमुखों और विभागीय प्रमुखों ने आज 11 बजे दिन में एनएचपीसी के सभी कर्मियों को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलवाई। एनएचपीसी कर्मी 16 मई, 2022 से ‘mygov.in’ के ऑनलाइन प्लेज प्लेटफॉर्म पर भी स्वच्छता ई-शपथ ले रहे हैं।

पखवाड़े के दौरान एनएचपीसी ने अपने सभी स्थानों पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, वृक्ष/पौधा रोपण, स्किट प्रस्तुतिकरण, स्वच्छता किट/सेनेटरी पैड का वितरण, साफ-सफाई की जागरूकता के लिये विशेष रैलियों, चित्रकारी प्रतियोगिता आदि गतिविधियों का आयोजन किया।