भारतीय नौसेना द्वारा अदन की खाड़ी में व्यापारिक जहाजों के सुरक्षित पारगमन को सुनिश्चित करने के लिए आईएनएस कोलकाता ने समुद्री डकैती रोधी गश्त के हिस्से के रूप में 04 से 07 मई 2022 तक जिबूती का दौरा किया। कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन प्रशांत हांडू ने यात्रा के दौरान जिबूती की राष्ट्रीय नौसेना के कमांडर कर्नल अहमद डाहर जामा और जिबूती तटरक्षक बल के कमांडर-इन-चीफ कर्नल वाइस उमर बोगोरेह से मुलाकात की। दोनों गणमान्य व्यक्तियों ने जिबूती नौसेना और तटरक्षक बल के कर्मियों के साथ आईएनएस कोलकाता का भी दौरा किया। जिबूती तटरक्षक बल और नौसेना द्वारा आईएनएस कोलकाता के प्रति प्रदर्शित शिष्टाचार और सौहार्द भारतीय नौसेना के साथ उनकी मजबूत मित्रता को दर्शाता है।