Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

आईएनएस कोलकाता का जिबूती का दौरा

331
Tour And Travels

भारतीय नौसेना द्वारा अदन की खाड़ी में व्यापारिक जहाजों के सुरक्षित पारगमन को सुनिश्चित करने के लिए आईएनएस कोलकाता ने समुद्री डकैती रोधी गश्त के हिस्से के रूप में 04 से 07 मई 2022 तक जिबूती का दौरा किया। कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन प्रशांत हांडू ने यात्रा के दौरान जिबूती की राष्ट्रीय नौसेना के कमांडर कर्नल अहमद डाहर जामा और जिबूती तटरक्षक बल के कमांडर-इन-चीफ कर्नल वाइस उमर बोगोरेह से मुलाकात की। दोनों गणमान्य व्यक्तियों ने जिबूती नौसेना और तटरक्षक बल के कर्मियों के साथ आईएनएस कोलकाता का भी दौरा किया। जिबूती तटरक्षक बल और नौसेना द्वारा आईएनएस कोलकाता के प्रति प्रदर्शित शिष्टाचार और सौहार्द भारतीय नौसेना के साथ उनकी मजबूत मित्रता को दर्शाता है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix(3)XOI9.jpeg