Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

विद्युत मंत्री और रेल मंत्री ने विद्युत संयंत्रों के लिए कोयले के परिवहन में दक्षता बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की

244
Tour And Travels

केंद्रीय विद्युत मंत्री श्री आर. के. सिंह और केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज नई दिल्ली में एक बैठक की। इसमें विद्युत की बढ़ती मांग से निपटने के लिए अल्पावधि और दीर्घावधि रणनीतियों पर चर्चा की गई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001VKUH.jpg

इस बैठक में विद्युत सचिव श्री आलोक कुमार, कोयला सचिव श्री एके जैन और विद्युत मंत्रालय, कोयला मंत्रालय व रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इनके अलावा इस बैठक में कोयला और विद्युत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) व मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों के प्रतिनिधि भी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।

श्री सिंह ने केंद्र और राज्य स्तर पर सभी हितधारकों से विद्युत की निर्बाध आपूर्ति के लिए एक साथ मिलकर काम करने का अनुरोध किया। उन्होंने आगे विद्युत उत्पादन कंपनियों से कोयला आपूर्ति में लॉजिस्टिक संबंधी बाधाओं से निपटने के लिए रेल मंत्रालय की योजना के तहत अपना फ्रेट रेक लेने का आग्रह किया। इस बैठक में कोयले को लदने व उतारने के लिए परिचालन दक्षता को बढ़ाने, विद्युत क्षेत्र के लिए रेक आवंटन की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी करने और अन्य लॉजिस्टिक संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई।