Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

20वीं भारत-फ्रांस संयुक्त स्टाफ वार्ता पेरिस में आयोजित हुई

308
Tour And Travels

भारत-फ्रांस संयुक्त अधिकारी वार्ता का 20वां संस्करण 12-13 अप्रैल, 2022 को फ्रांस के पेरिस में आयोजित किया गया। बैठक की सह-अध्यक्षता एकीकृत रक्षा कर्मचारी (मुख्यालय आईडीएस) मुख्यालय, इंट-सी (सैन्य सहयोग), एकीकृत स्टाफ के सहायक प्रमुख एयर वाइस मार्शल बी मणिकांतन और दक्षिण / स्टाफ मुख्यालय में द्विपक्षीय सहयोग के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल एरिक पेल्टियर ने की।

 

बैठक एक मित्रतापूर्ण, गर्मजोशी से भरे और सौहार्दपूर्ण माहौल में आयोजित की गई थी।

चर्चा के दौरान मौजूदा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग तंत्र के दायरे में नई पहलों और वर्तमान में जारी रक्षा कार्यों को सुदृढ़ करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

भारत-फ्रांस संयुक्त अधिकारी वार्ता बैठक रणनीतिक और परिचालन स्तरों पर नियमित चर्चा के माध्यम से दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए स्थापित किया गया एक मंच है।
PIC2GX3 Hindi News Website