Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पैरालंपियन मनोज सरकार ने संतुलित आहार के महत्व के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि संतुलित आहार की कमी के कारण ही वह किशोर उम्र में प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके

54
Tour And Travels

भारतीय पैरा-शटलर और पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार ने कहा, ’10 रुपये के रैकेट और आजीविका के लिए दीवारों की पेंटिंग से लेकर देश के लिए पदक जीतने और आप सभी को प्रेरित करने के लिए यहां खड़े होना, आज मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है।’ मनोज सरकार ने मंगलवार को उत्तराखंड के हल्द्वानी में ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज में ‘मीट द चैंपियन’ कार्यक्रम के एक अन्य संस्करण के दौरान 75 स्कूलों के 300 से ज्यादा बच्चों के साथ बातचीत की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001RHER.jpg

 

दरअसल, प्रधानमंत्री ने संतुलित आहार, फिटनेस और खेल को बढ़ावा देने के लिए इस अनूठी पहल की अपील की थी। इसके तहत ओलंपियन और पैरालंपियन स्कूलों में जाकर छात्रों से मिलते हैं और उन्हें प्रेरित करते हैं।

 

उचित आहार के महत्व के बारे में छात्रों से बात करते हुए स्टार शटलर ने कहा, ‘कोई खाना अच्छा या खराब नहीं होता है, सही खाने का मतलब है भोजन का नियंत्रित सेवन। हम जो खाते हैं उसे पचाने के लिए नियमित शारीरिक गतिविधियां करना भी महत्वपूर्ण है। याद रखिए, फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज।’

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002B6FZ.jpg

 

अपने जीवन की कहानी से छात्रों को प्रेरित करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनका जीवन संघर्षों में बीता, जब उन्होंने एथलीट के रूप में अपना करियर शुरू किया था। मां ने उनके लिए 10 रुपये में रैकेट खरीदा था। उन्होंने बताया कि उचित आहार की कमी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उनकी हार की एक बड़ी वजह थी, उस समय वह महज 18 साल के थे। मनोज ने कहा, ‘मैंने इन प्रतियोगिताओं में अपना 100 प्रतिशत दिया था लेकिन कभी संतुलित आहार के मायने नहीं समझा, जो सभी क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए ऊर्जा का मुख्य स्रोत है।’

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0039GYC.jpg

 

संतुलित आहार के महत्व पर जोर देते हुए, मनोज ने भोजन की नियमित आदतों और सभी पोषक तत्वों का समझदारी से सेवन करने पर केंद्रित कुछ रोचक एनिमेटेड वीडियो भी दिखाए।

 

इस उत्साहवर्धक बातचीत के दौरान छात्रों ने स्टार शटलर से आहार, फिटनेस और खेल से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे और अपने विचार भी साझा किए। उन्होंने सवाल किया कि क्या एथलीट ने कभी चुपके से कुछ ऐसा खाया है, जो उनके सख्त डाइट से बाहर था? एक खिलाड़ी और एक विद्यार्थी के आहार में क्या अंतर होता है? बैडमिंटन के अलावा आपका पसंदीदा शौक क्या है, आदि। मेडल विजेता खिलाड़ी ने युवाओं के हर सवाल का जवाब दिया और उनसे एक जुड़ाव बन गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004Q0PV.jpg

 

75 स्कूलों के आए छात्रों में, नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड के 20 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भी उसी उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। दूसरे बच्चों की तरह, उन्होंने भी पोषण, खेल और फिटनेस पर आधारित प्रश्नोत्तरी सत्र में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान मनोज ने इसका आयोजन किया। प्रश्नोत्तरी सत्र के विजेताओं को एक भारतीय ओलंपिक जर्सी दी गई, जिससे छात्र और ज्यादा उत्साहित दिखे।

 

हल्द्वानी के कृष्ण विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 11वीं की छात्रा श्रुति ने कहा, ‘इस कार्यक्रम के माध्यम से, मैंने न सिर्फ उचित आहार के महत्व के बारे में जाना बल्कि मनोज सर ने यह भी सिखाया कि कैसे विषम परिस्थितियों में भी सफल हुआ जा सकता है।’

 

इस अनूठी पहल को युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय व शिक्षा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सरकार के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का हिस्सा है।