Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन प्रांगण में आरोग्य वनम का उद्घाटन किया

496
Tour And Travels

माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने आज (पहली मार्च 2022 को) प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन प्रांगण में एक नव निर्मित आरोग्य वनम का उद्घाटन किया।

6.6 एकड़ क्षेत्र में फैले आरोग्य वनम को योग मुद्रा में बैठे किसी मनुष्य के आकार में विकसित किया गया है। इसमें लगभग 215 प्रकार की जड़ी-बूटियां और औषधीय पौधे उगाये गये हैं जिनका इस्तेमाल आयुर्वेद में चिकित्सीय उपचार करने के लिए किया जाता है। इस वनम में पानी के फव्वारे, योग करने के लिए मंच, छोटे-छोटे जल मार्ग, कमल पुष्प का तालाब और एक दृश्य स्थल भी तैयार किया गया है।

आयुर्वेदिक पौधों के महत्व और मानव शरीर पर उनके सकारात्मक प्रभावों को प्रचारित करने के उद्देश्य से इस आरोग्य वनम की अवधारणा की कल्पना की गई है।

यह वनम अब आम जनता के दर्शन के लिए खुला रहेगा।राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद
राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद