Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

न्‍यूज ऑन एयर रेडियो लाइव-स्ट्रीम ग्‍लोबल रैंकिंग

45
Tour And Travels

जापान, न्‍यूजीलैंड और आयरलैंड शीर्ष 10 में शामिल

विश्‍व के शीर्ष देशों (भारत को छोड़कर) की नवीनतम रैंकिंग में जहां न्यूज ऑन एयर ऐप पर ऑल इंडिया रेडियो लाइव-स्ट्रीम सर्वाधिक लोकप्रिय है, फिजी ने अमरीका को पीछे छोड़कर पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है। ब्रिटेन तथा संयुक्त अरब अमीरात फिसलकर क्रमश: 7वें औैर 10वें स्‍थान पर आ गए हैं। न्‍यूजीलैंड, जापान, आयरलैंड तथा पापुआ न्‍यू गिनी शीर्ष 10 में प्रवेश पाये हैं, जबकि शीर्ष देशों की सूची में अब सिंगापुर, सऊदी अरब, पाकिस्‍तान तथा कुवैत नहीं हैं।

वैश्विक स्तर पर शीर्ष (भारत को छोड़कर) ऑल इंडिया रेडियो स्ट्रीमों में एआईआर पंजाबी, एआरआई तेलुगु, एआईआर चेन्‍नई रेन्‍बो तथा अस्मिता मुम्‍बई एआईआर मंगलोर, एआईआर रागम, वर्ल्‍ड सर्विस 1 तथा विविध भारती दिल्‍ली को सूची से बाहर करते हुए शीर्ष 10 में फिर वापस आ गए हैं।

देशों की रैंकिंग के अनुसार (भारत को छोड़कर) न्यूज ऑन एयर ऐप पर शीर्ष ऑल इंडिया रेडियो लाइव-स्‍ट्रीमों ने एआईआर पंजाबी, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाड़ा, पाकिस्‍तान, ऑस्‍ट्रेलिया, फिनलैंड, ऑयरलैंड तथा जर्मनी में काफी लोकप्रिय हैं।

ऑल इंडिया रेडियो की 240 से अधिक रेडियो सेवाओं को प्रसार भारती की आधिकारिक ऐप न्‍यूज ऑन एयर ऐप पर लाइव-स्ट्रीम किया जाता है। न्‍यूज़ऑनएयर ऐप पर इन सभी ऑल इंडिया स्‍ट्रीमों के न केवल भारत में बल्कि विश्‍व के 85 से अधिक देशों में बड़ी संख्‍या में श्रोता हैं।

 

यहां भारत के अलावा उन शीर्ष देशों के बारे में जानकारी दी गई है जहां न्यूज ऑनएयरऐप पर एआईआर लाइव-स्ट्रीम सबसे लोकप्रिय हैं; दुनिया के बाकी हिस्सों में न्यूज ऑन एयर ऐप पर शीर्ष ऑल इंडिया रेडियो स्ट्रीम लोकप्रिय हैं। आप नीचे देश-वार विवरण देख सकते हैं। रैंकिंग 1 दिसम्‍बर से 15 दिसम्‍बर 2021 तक प्राप्‍त आंकड़ों पर आधारित है।

वैश्विक स्तर पर न्यूज ऑन एयर पर सुने जाने वाले 10 शीर्ष स्‍ट्रीम

रैंक एआईआर स्‍ट्रीम
1 एफएम गोल्ड दिल्ली
2 एफएम रेन्‍बो दिल्ली
3 विविध भारती नेशनल
4 एआईआर कोच्चि एफएम रेन्‍बो
5 एआईआर पंजाबी
6 एआईआर तमिल
7 एआईआर मलयालम
8 एआईआर तेलुगु
9 एआईआर चेन्‍नई रेन्‍बो
10 अस्मिता मुम्‍बई

न्यूज ऑन एयर-शीर्ष देश (शेष विश्व)

रैंक देश
1 फिजी
2 अमरीका
3 ऑस्ट्रेलिया
4 न्‍यूजीलैंड
5 कनाडा
6 जापान
7 ब्रिटेन
8 आयरलैंड
9 पापुआ न्‍यू गिनी
10 संयुक्‍त अरब अमीरात
11 टोंगा
12 कुक आईलैंड
13 पाकिस्‍तान
14 मलावी
15 सिंगापुर
16 मलेशिया
17 कुवैत
18 फ्रांस
19 सऊदी अरब
20 फिनलैंड

 

 

न्यूज ऑन एयर शीर्ष 10 स्‍ट्रीम- देश-वार (शेष विश्व)

# फीजी अमरीका ऑस्‍ट्रेलिया न्‍यूजीलैंड कनाडा
1 एफएम गोल्ड दिल्ली एफएम गोल्ड दिल्ली एफएम गोल्ड दिल्ली एफएम गोल्ड दिल्ली एफएम गोल्ड दिल्ली
2 एफएम रेन्‍बो दिल्‍ली एफएम रेन्‍बो दिल्‍ली एफएम रेन्‍बो दिल्‍ली एफएम रेन्‍बो दिल्‍ली एफएम रेन्‍बो दिल्‍ली
3 विविध भारती नेशनल विविध भारती नेशनल विविध भारती नेशनल विविध भारती नेशनल विविध भारती नेशनल
4 एआईआर तमिल एआईआर रामपुर एआईआर कश्‍मीरी एआईआर पटियाला
5 एआईआर तेलुगु एफएम रेन्‍बो लखनऊ एआईआर पंजाबी
6 एआईआर बांग्‍ला एआईआर पटियाला एफएम रेन्‍बो मुम्‍बई
7 एआईआर पटियाला एआईआर सासाराम एआईआर न्‍यूज 24×7
8 अमृतवर्षिनी बंगलुरु एआईआर तेलुगु एआईआर तिरुपति
9 एआईआर पंजाबी एआईआर चेन्‍नई रेन्‍बो एआईआर पुणे एफएम
10 एआईआर न्‍यूज 24×7 एआईआर पंजाबी एआईआर कोच्चि एफएम रेन्‍बो

 

# जापान ब्रिटेन आयरलैंड पापुआ न्‍यू गिनी संयुक्‍त अरब अमीरात
1 एफएम गोल्ड दिल्ली एफएम गोल्ड दिल्ली विविध भारती नेशनल एफएम गोल्ड दिल्ली विविध भारती नेशनल
2 एफएम रेन्‍बो दिल्ली एफएम रेन्‍बो दिल्ली एआईआर मलयालम एफएम रेन्‍बो दिल्‍ली एआईआर मलयालम
3 विविध भारती नेशनल एआईआर कोच्चि एफएम रेन्‍बो अस्मिता मुम्‍बई एआईआर त्रिसूर
4 एआईआर चेन्नई रेन्‍बो विविध भारती नेशनल एआईआर तमिल एआईआर कोझिकोड एफएम
5 अस्‍मिता मुम्‍बई एआईआर न्यूज़ 27X7 एआईआर तेलुगु एआईआर कालिकट
6 एआईआर कश्‍मीरी एआईआर कन्‍नूर एफएम रेन्‍बो दिल्‍ली एआईआर कोच्चि एफएम रेन्‍बो
7 एआईआर रागम एआईआर चेन्‍नई रेन्‍बो एआईआर कन्‍नड़ एआईआर चेन्नई वीबीएस
8 एआईआर असमी एआईआर पंजाबी एआईआर कन्‍नूर
9   एआईआर बांग्‍ला एआईआर अनंतपुरी
10   एआईआर उडिया एआईआर मन्‍जेरी

 

न्यूज ऑन एयर स्ट्रीम-वार देश रैंकिंग (शेष विश्व)

 

# एफएम गोल्‍ड दिल्‍ली एफएम रेन्‍बो दिल्‍ली विविधि भारती नेशनल एआईआर कोच्ची एफएम रेन्‍बो एआईआर पंजाबी
1 फिजी फिजी आयरलैंड ब्रिटेन फिनलैंड
2 अमरीका अमरीका अमरीका संयुक्त अरब अमीरात आयरलैंड
3 ऑस्‍ट्रेलिया ऑस्‍ट्रेलिया पाकिस्‍तान सऊदी अरब अमरीका
4 न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड कनाड़ा बहरीन पाकिस्‍तान
5 कनाडा कनाडा जापान अमरीका कनाडा
6 जापान जापान ब्रिटेन कुवैत ब्रिटेन
7 ब्रिटेन ब्रिटेन ऑस्‍ट्रेलिया कनाडा ऑस्‍ट्रेलिया
8 पापुआ न्‍यू गिनी पापुआ न्‍यू गिनी संयुक्त अरब अमीरात ओमान संयुक्त अरब अमीरात
9 टोंगा टोंगा फिजी कतर जर्मनी
10 कुक आईलैंड कुक आईलैंड नेपाल सिंगापुर कतर

 

# एआईआर तमिल एआईआर मलयालम एआईआर तेलुगु एआईआर चेन्‍नई रेन्‍बो अस्‍मिता मुम्‍बई
1 अमरीका आयरलैंड अमरीका जापान आयरलैंड
2 आयरलैंड संयुक्त अरब अमीरात आयरलैंड सऊदी अरब नीदरलैंड
3 संयुक्त अरब अमीरात सऊदी अरब ब्रिटेन सिंगापुर जापान
4 कतर ओमान ऑस्‍ट्रेलिया कुवैत अमरीका
5 सिंगापुर कुवैत सिंगापुर संयुक्‍त अरब अमीरात फ्रांस
6 कुवैत मालदीव कुवैत मलेशिया ब्रिटेन
7 ब्रिटेन बहरीन अमरीका संयुक्‍त अरब अमीरात
8 मलेशिया कतर फ्रांस कनाडा
9 ओमान फिनलैंड जर्मनी सिंगापुर
10 श्रीलंका सिंगापुर ब्रिटेन ऑस्‍ट्रेलिया