Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राष्‍ट्रीय राजमार्ग 334बी शीघ्र पूर्णता के लिए लक्षित

81
Tour And Travels

केन्‍द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में राष्‍ट्रीय राजमार्ग अभूतपूर्व गति से विकसित हो रहे हैं। कई ट्वीट की एक श्रृंखला में उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय राजमार्ग 334बी परियोजना ~93 प्रतिशत प्रगति के साथ पूर्णता के निकट है तथा यह जनवरी, 2022 में, तीन महीने पहले ही पूर्णता के लिए लक्षित है।

image0017PRZ Hindi News Website

उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय राजमार्ग 334बी जो उत्‍तर प्रदेश/हरियाणा सीमा (बागपत) से आरंभ होता है तथा रोहना में समाप्‍त होता है, उपयोगकर्ताओं को यह सुनिश्चित करते हुए कि दिल्‍ली ट्रैफिक बाईपास हो जाए, उत्‍तर प्रदेश से राजस्‍थान सीमा तक बरास्‍ते हरियाणा निर्बाध कनेक्टिविटी उपलब्‍ध कराएगा। श्री गडकरी ने जानकारी दी कि राष्‍ट्रीय राजमार्ग 334बी राष्‍ट्रीय राजमार्ग – 44 से भी गुजरता है, जिससे चंडीगढ तथा दिल्‍ली के यात्रियों को सीधी पहुंच उपलब्‍ध हो सकेगी।