भारतीय नौसेना, आईसीजी एवं मास्टर को टगबोट ओशन ब्लिस के चालक दल समेत समुद्र में असाधारण बहादुरी के लिए आईएमओ पुरस्कार

समुद्र में व्यक्तिगत रूप से दिखाए गए असाधारण सामुद्रिक कौशल और उत्कृष्ट साहस को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने और समुद्र में असाधारण बहादुरी के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) पुरस्कार हर साल उन लोगों या समूहों को प्रदान किया जाता है जो स्वयं के जीवन की परवाह किए बगैर समुद्र में ज़िंदगी बचाने के प्रयास में या समुद्री पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोकने या कम करने के प्रयास में बहादुरी प्रदर्शित करते हैं।
इस वर्ष आईएमओ परिषद ने भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक और मास्टर को टगबोट ओशन ब्लिस के चालक दल के सदस्यों के साथ एम/टी न्यू डायमंड के बचाव अभियान को अंजाम देते समय असाधारण व साहसी प्रयासों के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया, इस जहाज़ में आग लग गई थी और यह तट की ओर ड्रिफ्ट हो रहा था,इसमें ज्वलनशील कार्गो से लदा था। भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक के बचाव दल के सदस्यों और टगबोट ओशन ब्लिस के मास्टर और चालक दल ने निरंतर और प्रभावी अग्निशमन अभियान चलाया और जहाज को तट से दूर ले गए, इस प्रकार समुद्र में जीवन की हानि को रोका जा सका एवं एक गंभीर समुद्री प्रदूषण की घटना भी टल गई।