Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

स्कूटी सवार दो अपराधियों ने महिला से सोने की चेन छीन हुए फरार

231
Tour And Travels

रांची, 25 मार्च (हि.स.)। रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में एक स्कूटी पर सवार दो अपराधियों ने एक महिला का सोने का चेन छीन कर गुरुवार को फरार हो गए। घटना एक दैनिक अखबार के कार्यालय के समीप की है।
बताया जाता है कि इंडस्ट्रियल एरिया निवासी अशोक कुमार सिंह की पत्नी सुनैना देवी से सोने का चेन छीनकर जैसे ही भाग में कोई से महिला ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया लेकिन दोनों स्कूटी लेकर फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। इस संबंध में महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटनास्थल से थाने की दूरी महज सौ गज की दूरी पर है। घटना में प्रयोग किया गया स्कूटी भी तीन दिन पूर्व लोअर बाजार से चोरी की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।