Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

जो बाइडेन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को प्रवासियों के मुद्दे सुलझाने की जिम्मेदारी दी

62
Tour And Travels

वॉशिंगटन, 25 मार्च (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को प्रवासियों के मु्द्दे को सुलझाने की जिम्मेदारी दी है और कहा है कि वह इसके मूल कारण का पता लगाए।

दरअसल बुधवार को बाइडेन और कमला हैरिस एक बैठक में शामिल हुए थे जिसमें स्वास्थ्य और मानव सेवा सचिव जेवियर बेकेरा, मातृभूमि सुरक्षा सचिव एलेक्जेंड्रा मेयोरकास अन्य आव्रजान सलाहकार शामिल हुए। इस दौरान प्रवासी मुद्दों पर बात की गई। विशेष रूप से हाल ही में कई नाबालिग प्रवासियों के आने पर चर्चा की गई।

बाइडेन ने कहा कि कमला के इस क्षेत्र में पिछले कार्यों को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके बाद कमला हैरिस ने कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और इसके लिए काम करना आसान नहीं होगा पर यह महत्वपूर्ण काम है। अधिकारियों ने कहा कि कमला हैरिस को अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला और होंडुरास के उत्तरी त्रिभुज देशों में घूमने वाले मुद्दों से निपटने के लिए राजनयिक प्रयासों की देखरेख करने के साथ-साथ अपनी सीमाओं पर प्रवर्तन को मजबूत करने के लिए काम सौंपा गया है।

उन्हें लंबे समय से रणनीतिक विकास और दीर्घकालिक रणनीति को अपनाने का कार्य भी दिया गया है जिससे वह इस बात का रता लगा सकें कि इन देशों से आने वाले प्रवासियों के यहां आने का मूल कारण क्या है।